IANS News

लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की : कंगना

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की कहानी बताते समय सम्मानित महसूस करती हैं।

निर्माता कमल जैन की इस फिल्म का पहला पोस्टर बुधवार को जारी किया गया।

क्रिश द्वारा निर्देशित यह फिल्म साहस, ताकत और ढ़ संकल्प की कहानी बयां करती है और रानी लक्ष्मीबाई की असाधारण कहानी को दर्शाती है, जिसने 30 साल की उम्र में ही अपना जीवन न्योछावर कर दिया था।

कंगना ने कहा, यह एक प्रतिष्ठित भूमिका है। मैंने इसके लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी का काफी अभ्यास किया। घुड़सवारी करने के दो दिन बाद मुझे बुखार भी हो गया।

उन्होंने कहा, मैं केवल उनकी ताकत की कल्पना कर सकती हूं। मैंने उनकी बहादुरी की कहानियों को दर्शाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी फिल्म के पहले पोस्टर में भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में रानी लक्ष्मीबाई के महत्व को दर्शाया गया है।

‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...