IANS News

टेनिस : वुहान ओपन में हिस्सा लेंगे शीर्ष-10 महिला खिलाड़ी

वुहान, 15 अगस्त (आईएएनएस)| अगले माह 21 से 29 सितंबर तक होने वाले डब्ल्यूटीए वुहान ओपन में एकल रैंकिंग की शीर्ष-10 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

2014 में डब्ल्यूटीए में शामिल होने के बाद वुहान ओपन एशिया की सबसे बड़ी टूर्नामेंट है। इसमें इस बार शीर्ष 20 रैकिंग में से 19 और शीर्ष 50 रैंकिंग में से 45 खिलाड़ी भाग लेंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच और विंबलडन चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी, सिमोना हालेप और एंजेलिक केर्बर भी इसमें हिस्सा लेंगी।

इसके अलावा दो बार की ग्रैंड स्लेम चैम्पियन गरबाइन मुगुरुजा, दो बार की विंबलडन और दो बार की वुहान ओपन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा तथा मौजूदा वुहान ओपन चैम्पियन कैरोलिन गार्सिया भी इसमें खेलेंगी।

चीन की पूर्व टेनिस खिलाड़ी ली ना वुहान ओपन की एम्बेसेडर हैं। वह फ्रेंच और आस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं।

=>
=>
loading...