IANS News

एशियाई खेल (निशानेबाजी) : पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में संधू, लक्ष्य

जकार्ता, 20 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू और लक्ष्य ने अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ सोमवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मानवजीत ने दूसरे क्वालिफिकेशन में पहला और लक्ष्य ने चौथा स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा के दूसरे क्वालिफिकेशन में मानवजीत ने कुल 119 अंकों के साथ शूट-ऑफ में 12 अंक लेकर पहला स्थान हासिल करने के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

लक्ष्य ने 119 अंक हासिल किए, लेकिन शूट-ऑफ में उन्हें अंक हासिल नहीं हुए लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए।

इस सूची में दक्षिण कोरिया के जिवोन इयुम को दूसरा और उनके हमवतन दाएमयोंग एएचएन को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

=>
=>
loading...