IANS News

एशियाई खेल (टेनिस) : प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे शरण-थांडी

जकार्ता, 20 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के दिविज शरण और करमान कौर थांडी की जोड़ी ने सोमवार को यहां जारी 18वें एशियाई खलों में मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम-16 में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने फिलीपींस के एल्बटरे लिम और मारियान कापाडोसिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी।

पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंतिम कुछ गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना संयम नहीं खाया और 6-4 से सेट अपने नाम किया।

भारतीय जोड़ी को दूसरे सेट में भी कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी लेकिन इस बार भी वह 6-4 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला कजाकिस्ता के एना दानिलिना और एलेक्जेंडर नेदोवयेसोव से होगा।

=>
=>
loading...