IANS News

नॉटिंघम टेस्ट : कोहली, पुजारा के अर्धशतकों से मजबूत भारत

नॉटिंघम, 20 अगस्त (आईएएनएस)| चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 56) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 54) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 362 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है।

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रनों पर ढेर कर दिया था।

भारत ने दूसरे दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन कोहली आठ तो पुजारा 33 रनों पर नाबाद लौटे थे।

तीसरे दिन कोहली ने आक्रामक खेल दिखाया और वहीं पुजारा अपने चिर परिचित अंदाज में धीरे-धीरे बल्लेबाजी करते रहे। कोहली ने अभी तक 96 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं जबकि पुजारा ने 168 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके लगाए हैं।

दोनों के बीच अभी तक 83 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद एक-एक विकेट लिए हैं।

=>
=>
loading...