IANS News

मोरक्को के शाह ने 450 कैदियों को क्षमादान दिया

रबात, 21 अगस्त (आईएएनएस)| मोरक्को के शाह मोहम्मद (षष्ठम) ने 450 कैदियों को क्षमादान दिया है। इनमें से 22 कैदी चरमपंथ और आतंकवाद के दोषी हैं।

समाचार एजेंसी ‘एमएपी’ ने बताया कि कैदियों द्वारा क्षमा के अनुरोध के बाद यह कदम उठाया गया है।

कैदियों ने आधिकारिक तौर पर कट्टरता और आतंकवाद के सभी रूपों को अस्वीकार करने के साथ-साथ राष्ट्र और राष्ट्रीय संस्थानों के नियमों का दृढ़तापूर्वकपालन करने की प्रतिबद्धता जताई जिसके बाद उन्हें क्षमादान की मंजूरी मिली।

आतंकवाद के मामलों में दोषी 22 कैदियों में 17 की बाकी की सजा माफ कर दी गई। वहीं, तीन की आजीवन कारावास की सजा को निश्चित अवधि तक कर दिया गया जबकि दो की सजा कम की गई है।

क्षमादान 20 अगस्त को हुई ‘रिवोल्यूशन ऑफ द किंग एंड द पीपुल’ की वर्षगांठ के अवसर पर दी गई।

=>
=>
loading...