RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी कैबिनेट बैठक: ‘अटल’ की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने से जुड़ी कई परियोजनाएं होगी शुरू

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने पहले शोक प्रस्ताव पढ़ा। फिर 2 मिनट के मौन रखने के बाद बैठक शुरू हुई।

9 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसके दौरान वित्त वर्ष 2018-19 के अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी गई।

लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ये भी तय हुआ कि अग्रिम जमानत विधेयक मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।

औद्योगिक विकास विभाग ने करीब 3000 करोड़ रुपये से जुड़े निवेश प्रोजेक्ट पर रियायतें व सुविधाएं देने से जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा था, जिसे पास कर दिया गया है।

सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के (समूह क और समूह ख के आर्थिक और प्राविधिक पद) सेवा नियमावली-1993 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava