SportsTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

स्वर्ण पदक विजेता ‘सौरभ चौधरी’ को योगी सरकार देगी 50 लाख का इनाम

योगी आदित्यनाथ

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले होनहार सौरभ को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए का पुरस्कार और सरकारी नौकरी दी जाएगी।

बता दें, सोलह वर्षीय सौरभ चौधरी ने 18वें एशियाई खेलों की निशानेबाजी में भारत को पहला स्वर्ण दिलाते हुए पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में बाजी मारी।

रिकार्ड स्कोर 240. 7 बनाते हुए जापान के तोमोयुकी मत्सुदा (239.7) को पछाड़ा।

गौरतलब है कि, भारत के निशानेबाजी में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हो गए हैं। वहीं पहली बार एशियाई खेलों में उतरे पेशे से वकील अभिषेक वर्मा ने 219. 3 के स्कोर के साथ कांस्य जीता।

चौधरी और मत्सुदा के बीच करीबी मुकाबला चल रहा था लेकिन आखिरी से पहले शाट पर मत्सुदा का स्कोर 8.9 रहा जबकि चौधरी ने 10.2 स्कोर किया।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava