Raksha Bandhan 2018Top NewsUttar Pradesh

रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने दिया महिलाओं को तोहफा, बसों में करें फ्री में सफर

लखनऊ। योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को खास तोहफा दिया है। सरकार ने इस बार महिलाओं के लिए 24 से 26 अगस्त तक उत्तर प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (यूपीएसआरटीसी) की बस सेवा को फ्री कर दिया है। पूर्व में सिर्फ रक्षाबंधन के दिन ही महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाती रही है लेकिन इस बार योगी सरकार ने 24 से 26 अगस्‍त तक रक्षाबंधन स्पेशन बसों का संचालन करवाने का फैसला किया है।

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि महिलाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर मुफ्त सफर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार रहेगी तब तक माताओं एवं बहनों को सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल परिवहन निगम की बस से अधिक महिलाओं ने सफर किया था।

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं को मुफ्त एवं सुगम बस सफर कराने के लिए लखनऊ (कैसरबाग चारबाग आलमबाग टर्मिनल), कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, फैजाबाद, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा एवं दिल्ली के अड्डे पर अफसर कर्मचारी 24 घंटे तक ड्यूटी करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH