Raksha Bandhan 2018Top Newsमुख्य समाचार

रक्षाबंधन पर सज गया ऑनलाइन बाजार, मिल रहा भारी डिस्काउंट

रक्षाबंधन

देश के सब त्योहार डिजिटल होते जा रहे है। भारत के सबसे पावन पर्व रक्षाबंधन पर भी मार्केट डिजिटल होते जा रहा है। रक्षाबंधन से पहले खरीदारी का ऑनलाइन बाजार गर्म हो चुका है।

रक्षाबंधन

युवाओं के बीच ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनियों के बीच भी राखी स्पेशल सीजन के तहत राखियों की बेहतरीन वैरायटी के साथ खास छूट और लाभ देने की होड़ मची है।

समय के साथ ऑनलाइन बाजार हर त्योहार पर हावी होता जा रहा है। लोगों के लिए भी समय निकालकर खरीदारी करने के बजाय एक ऑर्डर पर सामान मंगाना आसान विकल्प है। ऐसे में कुछ ही दिनों में आने वाले राखी के त्योहार के लिए ऑनलाइन बाजार सज चुके हैं।

इको फ्रेंडली राखी, प्लांटेबल राखी, हैंडमेड राखी, गोल्ड राखी, थ्रेड राखी, सिल्वर राखी, कुंदन राखी जैसी कई आकर्षक वैरायटी मौजूद हैं। उधर, बाजार में भी 20 से हजारों रुपये तक की राखियां मौजूद हैं।

वेबसाइट्स पर राखियों की कई वैरायटी मौजूद हैं। इनमें रेगुलर राखी, फैंसी राखी, किड्स राखी, लुंबा राखी, रुद्राक्ष राखी, सिल्वर एंड गोल्डन राखी, राखी फैमिली सैट्स, भैया-भाभी राखी शामिल हैं। राखी विद ड्रायफ्रूट्स, राकी विद स्वीट्स, राखी विद चॉकलेट्स, डिजाइनर राखी कोम्बो मौजूद हैं। बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम, सुपरमैन, बाल हनुमान, गणेशा, टेडी बीयर

=>
=>
loading...
Manish Srivastava