IANS News

कोरियाई युद्ध में बिछड़े परिवारों ने संक्षिप्त मुलाकात बाद एक-दूसरे को अश्रुपूर्ण विदाई दी

सियोल, 22 अगस्त (आईएएनएस)| वर्ष 1950-53 के कोरियाई युद्ध में अलग हुए दक्षिण और उत्तर कोरियाई परिवारों का दशकों बाद अस्थाई पुनर्मिलन का पहला चरण अब खत्म हो गया है और सभी लोग अश्रुपूर्ण विदाई के साथ अपने-अपने घरों की ओर लौट गए। समाचार एजेंसी ‘योनहप’ के अनुसार, बुधवार को समाप्त हुए तीन दिनों के पुनर्मिलन समारोह के पहले चरण में शामिल होने के लिए 89 बुजुर्ग दक्षिण कोरियाई लोगों ने उत्तर की सीमा पार की थी।

विदाई से पहले बुधवार को दक्षिण कोरिया के लोगों ने दोपहर का खाना खाया और फिर बसों में बैठकर रवाना हो गए।

यह पुनर्मिलन अक्टूबर 2015 के बाद पहला मौका था, जो दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच एक समझौते के तहत हुआ था। इनके बीच युद्ध के दौरान उपजे मानवीय मुद्दों को हल करने के लिए अप्रैल में शिखर बैठक हुई थी।

परिवारों के पुनर्मिलन का दूसरा चरण शुक्रवार से रविवार तक आयोजित होगा। इसमें शामिल होने के लिए 300 से अधिक दक्षिण कोरियाई माउंट कुमगांग की यात्रा करेंगे।

=>
=>
loading...