IANS News

केरल के लिए पेटीएम ने जुटाए 30 करोड़ रुपये

बेंगलुरू, 22 अगस्त (आईएएनएस)| डिजिटल पेमेंट की सुविधा मुहैया कराने वाली अग्रणी कंपनी, पेटीएम ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक सप्ताह के अंदर अपने 12 लाख उपभोक्ताओं से 30 करोड़ रुपये इकट्ठा किए। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पेटीएम के प्रमोटर वन97 कम्यूनिकेशन ने यहां एक बयान में कहा, हमने मंगलवार तक पूरे देश से 30 करोड़ रुपये प्राप्त किए, एक सप्ताह पहले 15 अगस्त को इसके लिए लोगों से योगदान देने की अपील की गई थी।

राहत कोष के लिए दी गई सहायता पूरी तरह कर मुक्त है। लोग ‘केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष’ में इसके एप या वेबसाइट के जरिए सहयोग कर सकते हैं।

राहत कोष के लिए योगदान पेटीएम एप या वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है।

=>
=>
loading...