NationalTop News

केरल बाढ़: पानी घटने पर घर पंहुचा शख्स तो सामने था विशालकाय मगरमच्छ, फिर..

नई दिल्ली। केरल में आई भयंकर बाढ़ से वहां 400 के करीब लोगों की मौत हो गई व हजारों करोड़ रु का नुकसान हुआ। अब जब केरल में बाढ़ का पानी घट रहा है तो लोगों को वहां कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

केरल के त्रिसूर जिले के चलकुडी में सोमवार रात अपने घर की स्थिति देखने आए एक आदमी को घर में ऐसी चीज देखने को मिली जिसको देखकर उसके होश उड़ गए। उसके घर में एक विशालकाय मगरमच्छ था। इसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह मगरमच्छ को पकड़ा और रस्सी से बांध दिया और पुलिस को इसकी खबर दी।

बता दें कि लगभग एक सदी में सबसे विनाशकारी बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में त्रिसूर तथा इसके अलावा अलप्पुझा, पथनामथित्ता, इडुक्की, कोझिकोड, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और वायनाड जिले हैं। त्रासदी में अबतक लगभग 370 लोगों की मौत हो चुकी है, लगभग 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं तथा निजी और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH