SportsTop Newsमुख्य समाचार

इंडिया को ‘विश्व कप’ जिताने वाले कप्तान ने बनाई चौथे टेस्ट में जगह

भारतीय टीम

नई दिल्ली: टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में जीतने के बाद पूरे आत्मविश्वास से भरी है। आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का एलान हो गया है। भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पृथ्वी शॉ का चयन मुरली विजय की जगह हुआ है। वहीँ हनुमा को चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह टीम में चुना गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में चुना है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

मुरली विजय फॉर्म में नहीं थे और वहीं पृथ्वी लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं हनुमा को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। कुलदीप को लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 में चुना गया था लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाए थे।

टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, हनुमा विहारी।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava