IANS News

एशियाई खेल (तीरंदाजी) : पुरुषों की रिकर्व इंडिविजुअल में हारे अतानु

जकार्ता, 23 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय तीरंदाज अतानु दास गुरुवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में तीरंदाजी की पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए। क्वार्टर फाइनल में अतानु को इंडोनेशिया के तीरंदाज एगा रियाउ अगाता ने 7-3 से हराया।

साल 2016 में एटलांटा में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले अतानु ने इस मैच के पहले तीन सेटों में अगाता के खिलाफ स्कोर 3-3 से बराबर रखा था।

अगाता ने आखिरी के दो सेटों में जीत हासिल करते हुए भारतीय तीरंदाज अतानु को 7-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

=>
=>
loading...