InternationalOdd & Weird

ड्रोन कैमरे में कैद हुई नई जनजाति, अमेजन के जंगलों में रहती है दुनिया से अलग-थलग

ब्रासिलिया। ब्राजील के जंगलों में ऐसी जनजाति का पता चला है जो अभी जिसका अभी तक बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था। ड्रोन ने अमेजन नदी के आसपास इस जनजाति के लोगों की तस्वीरें कैमरे में कैद की।

देश के नेशनल इंडियन फाउंडेशन के मुताबिक अलग अमेज़ॅन जनजाति का बाहरी दुनिया के साथ कोई ज्ञात संपर्क नहीं है। इस जनजाति का पता तब चला जब ब्राजील के जंगल पर उड़ने वाले ड्रोन द्वारा इसे देखा गया है। इस हफ्ते जारी किए गए फुटेज में पेरू की सीमा के पास जावरा नदी घाटी में घने जंगलों के एक पैच में कई लोगों को पैदल चलते और झोपड़ी में रहते हुए दिखाया गया है।

समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, देश के नेशनल इंडियन फाउंडेशन ने गुरुवार को कहा कि इस सप्ताह जारी फुटेज में पेरू की सीमा के पास जावारी नदी घाटी के घने जंगल में अनेक लोगों के चलने की तस्वीर साफ दिखती है। एक तस्वीर में कोई भाला या डंडे की तरह की वस्तु लिया हुआ है, जबकि चार-पांच अन्य लोग पास खड़े हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH