Raksha Bandhan 2018RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने भेजी प्रधानमंत्री ‘मोदी’ को राखी

लखनऊ: भारत में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व को हर धर्म के लोग मनाते है। 26 अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन पर प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने भी मोदी को राखी भेजने की तैयारी कर ली है। वाराणसी के मुस्लिम वीमेन फाउंडेशन की सदस्य प्रधानमन्त्री को भेजने के लिए अपने हाथों से राखी बना रही हैं।

ये मुस्लिम महिलाएं अपने राखी सन्देश के जरिए ‘तीन तलाक’ और हलाला जैसी कुरीतियों से छुटकारा दिलाने के सरकार के प्रयास के लिए भी प्रधानमन्त्री को धन्यवाद देना नहीं भूलीं। महिलाओं का कहना है कि हम राखी भेजकर प्रधानमन्त्री की हिफाजत की दुआ करते हैं कि वो ऐसे ही आगे भी हमारी भलाई के लिए काम करते रहें।

फाउंडेशन की अध्यक्ष सदर नाजनीन अन्सारी ने बताया कि राखी स्नेह का त्यौहार है। यह एक पवित्र धागा है, जो आपसी सौहार्द का प्रतीक है। मुस्लिम वीमेन फाउंडेशन की महिलाएं 2013 से प्रधानमंत्री को राखी भेजती चली आ रही हैं। उससे पहले भी जब मोदी गुजरात के मुख्यमन्त्री थे, उन्हें राखी भेजकर वाराणसी से चुनाव लड़ने का न्यौता दिया गया था।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava