NationalRaksha Bandhan 2018Top News

रक्षाबंधन 2018: राशि के अनुसार कलाई पर बांधें राखी, चमकेगा भाई का भाग्य

नई दिल्ली। कल यानी रविवार को पूरे भारत में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। यह पर्व भाई-बहन के आपसी प्यार को बढ़ाने वाला पर्व है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई उन्हें जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है। इस बार पूरे चार साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जिसमें रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा। तो अगर आप भी इस दुविधा में पड़ी हैं कि इस रक्षाबंधन पर अपने भाई की किस तरह की राखी बंधी जाए तो हम आपकी दुविधा दूर कर देते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि राशि के अनुसार भाई की कलाई पर कौन सी राखी बांधनी चाहिए।

मेष- बहनें भगवान गणेश जी को दूब तथा राखी अर्पित करें ताकि आपके भाई का क्रोध और स्वभाव ठीक हो जाए।

वृषभ- बहनें शिव जी को जल धारा और राखी अर्पित करें, तथा अपने दोनों के रिश्ते की मजबूती की प्रार्थना करें।

मिथुन- बहनें सूर्य देव को जल चढाएं, देवी को सिंदूर और राखी अर्पित करें ताकि भाई की दुर्घटना से रक्षा हो सके।

कर्क- भगवान गणेश को बेल पत्र और राखी अर्पित करें, इससे आपके भाई के करियर के उतार-चढ़ाव दूर होंगे।

सिंह- शिव जी को चंदन अर्पित करें इसके बाद राखी अर्पित करें. इससे आपके भाई का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या- हनुमान जी लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें, इससे आपके भाई को मनचाही सफलता मिलेगी।

तुला- भगवान कृष्ण को माखन मिसरी का भोग लगाएं, फिर रक्षाबंधन अर्पित करें, इससे आपके भाई का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी होगा।

वृश्चिक- पीपल के वृक्ष में जल डालें और वहीं दीपक जलाएं, किसी डाल पर रक्षासूत्र बांधें. इससे आपके भाई की संतान संबंधी समस्या दूर होगी।

धनु- शिव जी को इत्र और जल अर्पित करें, इसके बाद राखी अर्पित कर दें। इससे आपके भाई की दुर्घटनाओं से रक्षा होगी।

मकर- भगवान कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाकर राखी अर्पित करें, इससे आपके भाई को आर्थिक कष्ट कभी नहीं होंगे।

कुंभ- हनुमान जी को लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें, इससे आपके भाई का स्वास्थ्य और रोजगार उत्तम होगा।

मीन- शिव जी को दही और जल अर्पित करें, उनको राखी अर्पित करें. इससे आपके और आपके भाई के रिश्ते मजबूत होंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH