NationalTop Newsमुख्य समाचार

जानिए रक्षाबंधन मनाने का सही तरीका, समझिए पूरी पूजा विधि

हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। बहनें, भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भगवान से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। बदले में भाई उनकी जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है। रक्षाबंधन को कुछ विधि के साथ मनाने पर इसका प्रभाव और बढ़ जाता है, आइए जानते हैं पूजा विधि..

रक्षाबंधन के दिन बहन-भाई सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और शुद्ध वस्त्र धारण कर भगवान की सबसे पहले पूजा अर्चना करें।

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

इसके बाद बहन एक साफ थाली में रोली, अक्षत, कुमकुम, मिठाई, घी का दीया और राखी रखकर सजाए।

घर को साफ करके चावल के आटे से चौक पूरकर मिट्टी के छोटे से घड़े की स्थापना करें।

इसके बाद भाई को पीढ़े (तख्त) पर बिठाए और खुद भी बैठे।

राखी बांधने के दौरान भाई का मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए और बहन का पश्चिम दिशा में।

इसके बाद शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक लगाकर दाहिने हाथ पर रक्षा सूत्र बांधे।

राखी बांधते वक्त बहनें ‘येन बद्धो बलिः राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥’ मंत्र बोले।

रक्षा सूत्र (राखी) बांधने के बाद आरती उतारें फिर भाई को मिठाई खिलाएं।

बहन यदि बड़ी हों तो छोटे भाई को आशीर्वाद दें और अगर छोटी हो तो बड़े भाई को प्रणाम करना चाहिए।

#rakshabandhan #rakhi #brother #sister #rakshabandhan2020

=>
=>
loading...