IANS News

एशियाई खेल (टेटे) : मकाउ से जीती भारतीय पुरुष टीम

जकार्ता, 27 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 18वें एशियाई खेलों में नौवें दिन सोमवार को टीम स्पर्धा में ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने तीसरे मैच में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ग्रुप-डी में मकाउ को 3-0 से मात दी। वह अपना अंतिम ग्रुप मैच वियतनाम के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में भारत के पास अब भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।

अमलराज एंथोनी ने पहले मुकाबले में मकाउ के चुन वांग को 11-7, 11-3, 11-4 से मात देकर भारतीय टीम का खाता खोला।

इसके बाद, दूसरे मुकाबले में हरमीत देसाई ने भी मकाउ के जिकांग शियाओ के खिलाफ जीत हासिल की। हरमीत ने जिकांग को 11-4, 11-8, 8-11, 11-3 से हराया। ऐसे में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली।

मानव विकास द्वारा जीते गए तीसरे मैच के साथ ही भारत ने मकाउ को 3-0 से हरा दिया। तीसरे मुकाबले में मानव ने इयान टिन को 11-5, 11-4, 11-4 से मात दी।

=>
=>
loading...