IANS News

ताइवान में भारी बारिश, 4 मरे

ताइपे, 27 अगस्त (आईएएनएस)| ताइवान में भारी बारिश के चलते हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 143 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बारिश से कृषि के क्षेत्र में 56.32 करोड़ ताइवानी डॉलर (1.8 करोड़ डॉलर) से अधिक की क्षति भी हुई है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मध्य और दक्षिणी ताइवान में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, जिसके चलते कारखानों और खेतों में काम रुक गया है। कई इलाकों में बिजली गुल है और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, हजारों घर बाढ़ की चपेट में हैं और करीब 7,000 लोग अपने घरों को खाली कर चुके हैं, जिनमें से 1,827 लोग 20 अस्थायी आश्रय शिविरों में रह रहे हैं।

अग्निशमन एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 70,000 घरों में बिजली नहीं आ रही है।

ताइवान के एक मौसम विशेषज्ञ ने सोमवार को अपने पूर्वानुमान में तीन दिन और मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाओं के चलने की बात कही। निवासियों को बाढ़, भूस्खलन और चट्टानों के गिरने जैसी घटनाएं होने को लेकर आगाह किया किया गया है।

=>
=>
loading...