RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

अब उत्तर प्रदेश में होगा योगी दिवस, बजट में इतने करोड़ आवंटित

लखनऊ: वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में अनुपूरक बजट पेस कर दिया है । यह बजट 3483324.40 लाख रुपए का है। बता दें, विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में पेश किया है ।

योगी दिवस आयोजन के लिए 80000000 रुपए

नगर निगम में कान्हा गौशाला के लिए 200000000 रुपए जेवर एयरपोर्ट के लिए 8000000000 रुपए नगर निगम में कान्हा गौशाला के लिए 200000000 रुपए और योगी दिवस आयोजन के लिए 80000000 रुपए आवंटित किया गया।

34 हज़ार 833 करोड़ 24 लाख 40 हज़ार का पेश हुआ बजट

बता दें, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर के लिए 5000000000 रुपया,गोरखपुर राष्ट्रीय उद्यान के लिए 10000000 रुपया, विधायक निधि के लिए 2520000000 रुपया,  किसान कर्ज माफी के लिए 432000000 रुपया ,शौचालय निर्माण 39072000000 रुपया, लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए 148650000 रुपया, प्रदेश के 68 जनपदों में गोसंरक्षण केंद्र के लिए 340000000 रुपया, लोकसभा चुनाव व्यय हेतु 1000000000 रुपया, गन्ना भुगतान कर लिए 5000000000 रुपया कुम्भ मेला के लिए 500000000 रुपया का बजट पेश किया गया है ।

माननीय अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए 1 करोड़  और स्मृति संकुल निर्माण के लिए 4 करोड़ का बजट पास हुआ है।

अनुपूरक बजट में अटलजी की स्मृति में कानपुर डीएवी कॉलेज को ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस’ के तौर पर विकसित करने के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava