RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

विपक्ष ने किया योगी सरकार पर करारा प्रहार, कहा- लूट के लिए है सारा बजट

लखनऊ : वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में अनुपूरक बजट पेस कर दिया है। यह बजट 3483324.40 लाख रुपए का है। बता दें, विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में पेश किया है।

विपक्ष के नेता ने मुख्मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा ये बजट लूट के लिए है। सारा पैसा चुनाव के लिए इकट्ठा किया जा रहा है। जैसे नोटबन्दी की थी। इस बजट की कोई आवश्यकता नहीं। मुख्यमंत्री को बताना चाहिए हमने इस इस बजट पर पैसा खर्च किया। इस सरकार में थोड़ा भी नैतिक साहस होता तो इस्तीफा दे देती।

देवरिया में हुए शेल्टर होम कांड पर सरकार को घेरा

बता दें, राम गोविंद चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री कह रहे थे हमने जांच के आदेश दिए, ये दुनिया में उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा कहाँ जा रही?
हमारी मांग है इसकी सीधे जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से कराई जाए।

इसमे पुलिस, आईएएस नेता सबकी संलिप्तता है। ये सरकार नाकाम है। भारतीय जानता पार्टी के नेताओं के साथ संचालिका की फ़ोटो है। डांस कर रही। इन सब के बावजुद सरकार ने बजट पास किया।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava