Spiritual

Janmashtami 2018: 2 सितंबर को है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें पूजा और व्रत का शुभ मुहूर्त

मुंबई। रक्षाबंधन के बाद अब देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल 2 सितंबर को देशभर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत खास महत्व होता है। इस त्योहार को भगवान कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार अष्टमी 2 सितम्बर की रात 08:47 पर लगेगी और 3 तारीख की शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर खत्म हो जायेगी। कुछ जगहों पर 3 सितंबर को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

जन्माष्टमी का मुहूर्त

2 सितंबर 2018 को शाम 20:47 बजे के बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी
3 सितंबर 2018 को शाम 19:19 बजे तक रहेगी

निशित मुहूर्त- 23:58 से 00:44 बजे तक

यह मुहूर्त व्रत रखने वालों के लिए होगा कि क्योंकि 3 सितंबर को शाम 8 बजे तक ही रोहणी नक्षत्र रहेगा। जबकि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्स 3 सितंबर की रात को ही मनाया जाएगा, क्योंकि सूर्योदय के अष्टमी तिथि का सूर्योदय 3 सितंबर को होगा। व्रत का परायण 3 सितंबर को रात आठ बजे के बाद किया जा सकेगा क्योंकि आठ बजे तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH