Top NewsUttar Pradesh

डीजी होमगार्ड ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा- करना चाहता हूं बीजेपी का प्रचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) सूर्य कुमार शुक्ला की एक चिट्ठी इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये चिट्ठी उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी शीघ्र होने वाली सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने की ख्वाहिश जाहिर की है और सक्रिय सहयोग में मदद के वास्ते राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अथवा तीन अन्य संस्थाओं में से किसी एक का अध्यक्ष बनाने की गुजारिश की है। जानकारों के मुताबिक यह किसी आईपीएस अफसर के लिए निर्धारित सेवा नियमावली का उल्लंघन है, मगर शुक्ला इसमें कुछ भी गलत नहीं मानते।

सूर्य कुमार लिखते हैं, ‘आपने अपनी ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भावना से प्रदेश को शांति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया है और मैं आपके इस ऐतिहासिक कार्य में आपका सहयोगी बनना चाहता हूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं 31 अगस्त 2018 को रिटारमेंट के बाद सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहना चाहता हूं। मुझे आपके संगठन के कार्यों और उसकी विचारधारा में पूर्ण निष्ठा और विश्वास है। मैं रिटायर होने के बाद 2019 में होने वाले चुनाव के प्रचार-प्रसार में आपका सक्रिय सहयोग करना चाहता हूं।’

सूर्य कुमार ने आगे लिखा, ‘मुझे पता चला है कि आपकी सरकार के अधीनस्थ कुछ पद खाली हैं। इनमें से किसी पर मुझे नियुक्त कर देने से मैं आपको सक्रिय सहयोग देने की स्थित में आ जाऊंगा। मेरे आने-जाने, गेस्ट हाउसों में रुकने और काम करने के लिए आपका एक प्रतीक चिह्न मिल जाएगा।’

हालांकि जानकार कह रहे हैं कि सूर्य कुमार शुक्ला ऐसा पत्र लिखना आईपीएस अफसर के लिए निर्धारित सेवा नियमावली का उल्लंघन है। उन्हें तुरंत निलंबित करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। हालांकि शुक्ला ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को वह पत्र लिखकर कुछ भी गलत नहीं किया है। इस सवाल पर कि क्या सेवा में रहते हुए, इस तरह का पत्र लिखना सही है, उन्होंने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति को बस चंद दिन ही बचे हैं। अगर कोई आदमी उसके बाद कोई राजनीतिक या सामाजिक कार्य करने की बात करता है तो इसमें गलत क्या है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH