IANS News

ट्रंप व मर्केल का अमेरिका व ईयू के व्यापारिक रिश्तों में सुधार पर जोर

वाशिंगटन, 28 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने यूरोपीय संघ के साथ अमेरिका के व्यापार संबंध को बेहतर बनाने की जरूरत पर सहमति जताई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, ‘ट्रंप और मर्केल ने सोमवार को फोन पर बातचीत में मजबूत व्यापारिक संबंध में मौजूदा बाधाओं को हटाने के लिए वाशिंगटन और ब्रसेल्स के बीच वार्ता का मजबूती से समर्थन किया है।’

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और यूरीपीय संघ के बीच रिश्ते ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों के स्टील व एल्यूमीनियम उत्पाद पर कर छूट को समाप्त करने और प्रतिक्रियास्वरूप ब्रसेल्स की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद खराब हुए हैं।

इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति ने सभी यूरोपीय देशों से अमेरिका आयात किए जाने वाले वाहनों पर 20 प्रतिशत कर लगाने की धमकी दी है।

व्यापार संबंधों के अलावा, ट्रंप और मर्केल ने सीरियाई संकट और पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष समाप्त करने के लिए संयुक्त प्रयास पर चर्चा की।

=>
=>
loading...