IANS News

टेनिस : अमेरिकी ओपन के अगले दौर में मार्टिन, एंडरसन

न्यूयॉर्क, 30 अगस्त (आईएएनएस)| अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी जुआन मार्टिन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केविन एंडरसन ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मार्टिन ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में अमेरिका के डेनिस कुडला को 6-3, 6-1, 7-6 (7-4) से मात देकर तीसरे दौर में कदम रखा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 2009 में इस टूर्नामेंट को जीतने वाले मार्टिन को डेनिस को हराने में एक घंटे और 56 मिनट का समय लगा।

मार्टिन का सामना तीसरे दौर में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फर्नादो वर्डास्को से होगा। वर्डास्को ने पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 एंडी मरे को तीन घंटे और 23 मिनट तक चले मैराथन मैच में 7-5, 2-6, 6-4, 6-4 से हराया।

इसके अलावा, एक अन्य मुकाबले में एंडरसन ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को दो घंटे से कम समय में सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी।

=>
=>
loading...