EntertainmentNationalTop Newsमुख्य समाचार

सऊदी अरब में रिलीज हुई पहली बॉलीवुड फिल्म, भारत में कर चुकी है 100 करोड़ का कारोबार

बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भारतीय में शानदार बिजनेस कर रही है। अक्षय की फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया। अब गोल्ड के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अक्षय की ये फिल्म सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड मूवी बन गई है।

गोल्ड को सऊदी अरब में 30 अगस्त को रिलीज किया गया। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा- ”भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी को पहली बार सऊदी अरब में दिखाया जाएगा। मुझे ये शेयर करते हुए खुशी है कि गोल्ड किंगडम ऑफ सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड मूवी है। जो कि सिनेमाघरों में आज से दिखाई जाएगी।”

गोल्ड से पहले सऊदी अरब में रजनीकांत स्टारर मूवी काला रिलीज हुई थी. काला सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. काला को भारत में तमिल, तेलुगू, हिंदी में रिलीज किया गया था. जिस दौरान काला रिलीज हुई थी, उसी दौरान सऊदी अरब में सिनेमाघरों पर लगा बैन हटा था।

वहीं हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर सऊदी अरब में बैन हटने के बाद रिलीज हुई पहली फिल्म थी। बता दें, सऊदी अरब में सिनेमा पर पिछले 35 सालों से बैन लगा था। 18 अप्रैल 2018 को बैन हटा दिया गया था। कट्टरपंथियों के दबाव के चलते थियेटर्स पर बैन लगा दिया गया था।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava