IANS News

‘पल्टन’ का हिस्सा बनने पर गर्व है : सोनल चौहान

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| आ रही फिल्म ‘पल्टन’ रिलीज होने के लिए तैयार है। अभिनेत्री सोनल चौहान का कहना है कि इस फिल्म का मुख्य आकर्षण सेना के जवान या योद्धा हैं, यह जानते हुए भी उन्हें इसका हिस्सा बनने पर गर्व है। यह फिल्म सिक्किम सीमा के साथ हुआ वर्ष 1967 के नाथू ला और चो ला सैन्य संघर्षो पर आधारित है। फिल्म में सेना के जवानों को प्रमुखता से दिखाया गया है।

इसमें सोनू सूद, सिद्धांत कपूर, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अभिनेत्री सोनल चौहान से सेना आधारित फिल्म में अभिनेताओं की भूमिकाएं भारी पड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हां, आप ठीक कह रहे हैं। चूंकि यह युद्ध पर आधारित है, इसलिए इसका मुख्य आकर्षण जवान या हीरो हैं। मैं इस तथ्य से अवगत थी, लेकिन मैंने जे.पी. सर से कहा कि मैं यह भूमिका निभाना चाहती हूं।

उन्होंने कहा, मैं इतिहास के अध्याय का हिस्सा हूं और अब लोग इसे देखेंगे। इसलिए मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है।

जे.पी. दत्ता द्वारा निर्देशित ‘पल्टन’ 7 सिंतबर, 2018 को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...