IANS News

विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों के लिए आई-वोटिंग वेबसाइट लॉन्च

इस्लामाबाद, 1 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने आगामी उपचुनावों में विदेश में रह रहे 79 लाख पाकिस्तानियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आई-वोटिंग वेबसाइट लॉन्च की है। डॉन न्यूज के मुताबिक, ईसीपी 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली दोनों के लिए 37 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराएगी।

ओवरसीज वोटिंग सिस्टम (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट ओवरसीजवोटिंगडॉटजीओवीडॉटपीके) ने इन निर्वाचन क्षेत्रों को वेबसाइट के मुखपृष्ठ पर मतदान के लिए सूचीबद्ध किया है।

विदेशी मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र के वोट को पंजीकृत कराने के लिए 1 से 15 सितंबर तक ईसीपी की वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत कर पाएंगे।

हालांकि, मतदाताओं को एक वोटर पास कोड 10 से 14 अक्टूबर के बीच जारी किया जाएगा।

चयनित निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों की एक निर्दिष्ट सूची तब प्रणाली द्वारा प्रदर्शित की जाएगी और मतदाता अपने वोट डालने के लिए उम्मीदवार के चुनाव प्रतीक का चयन करेंगे।

=>
=>
loading...