IANS News

‘द नन’ के साथ जुड़ना सपने के सच होने जैसा : कोरिन हार्डी

लॉस एंजेलिस, 1 सितंबर (आईएएनएस)| निर्देशक कोरिन हार्डी का कहना है कि वह ‘द नन’ के साथ ‘कॉन्जयूरिंग’ यूनीवर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। कोरिन हार्डी ने आईएएनएस से कहा, यह अवसर मिलकर सपने के सच होने जैसा है। मैं जानता हूं कि यह कुछ ऐसा है, जिसमें मैं डूब जाना चाहता हूं।

शैतानी नन वलाक ‘द कॉन्जयूरिंग 2’ का हिस्सा थी और अब नई फिल्म ‘द नन’ में इसकी उत्पत्ति के बारे में बताया गया है।

इसमें डेमियन बिचिर, ताइसा फर्मिगा, जोनास ब्लोकेट, शार्लोट होप, इंग्रिड बिसु और बोनी आरन्स जैसे कलाकार हैं।

जेम्स वान की ‘द नन’ भारत में 7 सितंबर को रिलीज होगी। वार्नर ब्रदर्स पिक्च र्स यह फिल्म भारत ला रहे हैं।

यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी

=>
=>
loading...