IANS News

हवाईअड्डे पर बंदूक लेकर पहुंचे रैपर टी-पैन अब हिरासत में

अटलांटा, 3 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी रैपर टी-पैन को यहां उनके सामान से कस्टम अधिकारियों द्वारा बंदूक बरामद किए जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया। वह अपने बैक नाइन फेस्टिवल शो के सिलसिले में टेक्सास जा रहे थे। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, कस्टम अधिकारियों द्वारा रैपर के सामान में बंदूक पाए जाने के बाद उन्हें हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान में सवार होने से रोक दिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि चेकप्वाइंट स्क्रीनिंग के दौरान रैपर के बैग में संदिग्ध सामान होने का संदेह होने पर ‘ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन’ (टीएसए) के एजेंटों ने बैग की तलाशी ली और बैग के अंदर लोडेड ‘स्मिथ एंड वेसन.380’ पाया।

टी-पैन जिनका असली नाम फहीम रशद नज्म है, उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

अपने प्रशंसकों को अपनी यात्रा में आए अड़चन की जानकारी देते हुए रैपर ने ट्वीट किया, आज थोड़ी देर हो सकती है। अटलांटा हवाईअड्डे पर काफी नाटकीय घटनाक्रम हो रहे हैं।

उन्होंने इसी कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर साझा की और बताया कि वह बंदूक संबंधी मामले में फंस गए हैं।

=>
=>
loading...