SportsTop Newsमुख्य समाचार

इंग्लैंड क्रिकेट के एक अध्याय का अंत, ‘एलिस्टर कुक’ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

इंग्लैंड  क्रिकेट में एक अध्याय  का अंत हो गया  है। 12 साल  के लंबे करियर के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और एलिस्टर कुक ने  संन्यास ले लिया है।  कुक 2006 में नागपुर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू  किया था।  उन्होंने  160 टेस्ट मैचों में 32 शतक बनाए ।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि यह एक दुखभरा दिन है लेकिन मैं अपने चेहरे पर खुशी के साथ यह बात कह सकता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अपना सब कुछ दे दिया है और मेरे पास अब देने के लिए कुछ नहीं बचा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने जो हासिल किया उसके बारे में मैंने कभी विचार भी नहीं किया था। इतने लंबे समय तक इंग्लैंड टीम के दिग्गजों के साथ खेलकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।’ इंग्लैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज ने कहा कि टीम के कुछ साथियों के साथ भविष्य में ड्रेसिंग रूम न शेयर करने का विचार ही मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मैं जानता हूं कि यही सही वक्त है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava