SpiritualTop NewsUttar Pradesh

जन्माष्टमी पर लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में स्कूली छात्रों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

लखनऊ। लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन में लखनऊ के कई स्कूलों के बच्चे और शिक्षक शामिल हुए। स्कूली छात्रों ने जन्माष्टमी के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मंदिर में जन्माष्टमी के आयोजन पर मुख्यरूप के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इनमें लखनऊ के सेंट जॉसेफ स्कूल, जीडी गोयनका, सेठ आनंदराम जयपुरिया पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे विद्यालयों के छात्रों ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्रों की सबसे अच्छी प्रस्तुति पर लखनऊ के सेंट जॉसेफ स्कूल के छात्र दल को पहला पुरस्कार मिला। जीडी गोयनका विद्यालय दूसरे पायदान पर रहा।

स्कूली छात्रों को सम्मानित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह ने कहा,”सभी स्कूलों से आए छात्रदलों ने बहुत अच्छी तरह से अपनी परफॉर्मेंस की। मैं इन सभी स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई देती हूं।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH