IANS News

बंगाल के लिए नाबार्ड ने 334 करोड़ रुपये मंजूर किए

कोलकाता, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने मंगलवार को कहा कि अगस्त में ग्रामीण अवसंरचना विकास फंड (आरआईडीएफ) के तहत पश्चिम बंगाल में 158 छोटी सिंचाई और 23 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए कुल 334 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। नाबार्ड की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं के पूरा होने से करीब 20,506 हेक्टेयर भूमि को लाभ होगा, जिसके तहत 22 जिलों के 699 गांवों की 3,09 लाख लोगों की आबादी लाभान्वित होगी, जबकि बाढ़ संरक्षण परियोजना से भूमि का कटाव रुकेगा।

विकास बैंक ने कहा है कि 23 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के क्रियान्वयन से करीब 5,080 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि का संरक्षण होगा, जिससे 64 गांवों के लोगों को फायदा होगा।

बैंक ने कहा है कि इस साल राज्य सरकार को कुल 1,172.16 करोड़ रुपये की ऋण सहायता दी जा रही है।

=>
=>
loading...