IANS News

भोपाल में शिक्षकों का सम्मान बुधवार को

भोपाल, 4 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में देश के अन्य हिस्सों की तरह बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, शिक्षक दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम भोपाल की नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी। राज्यपाल कार्यक्रम में इस वर्ष के राज्यस्तर पर चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम में पिछले वर्ष राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रदेश के शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा।

राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी और आदिम जाति कल्याण राज्यमंत्री लालसिंह आर्य मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी ‘महात्मा गांधी नई तालीम अभियान’ का पोस्टर और ‘गांधी जी की नई तालीम के शिक्षण शास्त्र’ पुस्तक का राज्यपाल द्वारा विमोचन किया जाएगा।

=>
=>
loading...