NationalTop Newsमुख्य समाचार

इस देश में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत 60 पैसे/लीटर

नई दिल्ली। महंगाई के बोझ तले दबी जनता की पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आग लगी हुई है। सोशल मीडिया पर तो लोग कह रहे हैं कि अब पेट्रोल की कीमतें जल्द ही शतक पूरा कर लेंगी। चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं महाराष्‍ट्र में पेट्रोल के दाम सबसे ज्‍यादा 86.91 हो गए हैं। डीजल के दाम में लगातार हो रही वृद्धि जारी है और गुरुवार को दिल्‍ली में डीजल 21 पैसे महंगा हुआ है। दिल्‍ली, चेन्‍नई, कोलकता और मुंबई में डीजल की कीमत 71 रुपये के पार पहुंच गई है। महाराष्‍ट्र में एक लीटर डीजल की कमी सबसे ज्‍यादा 75.96 हो गई है।

आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पेट्रोल की कीमतें कम हैं:

आपको शायद ही यकीन हो कि वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 60 पैसे है।

ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 20.36 रुपए है। यह भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है।

सुडान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 24.47 रुपये है।

कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 24.76 रुपए है। कुवैत भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है।

अलजेरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25.34 रुपये है।

इक्वाडोर में एक लीटर पेट्रोल 27.93 रुपये में बेचा जा रहा है।

नाइजीरिया में एक लीटर पेट्रोल 29.41 रुपये में बिक रहा है।

तुर्कमेनिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के दाम 30.57 रुपये है।

मिस्र में एक लीटर पेट्रोल 30.91 रुपये में बेचा जा रहा है।

इसके बाद अगला नंबर कजास्तिान का आता है। यहां पेट्रोल के दाम 34.86 रुपये है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH