IANS News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 225 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 224.50 अंकों की तेजी के साथ 38,242.81 पर और निफ्टी 59.95 अंकों की तेजी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 143.54 अंकों की तेजी के साथ 38,161.85 पर खुला और 224.50 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,242.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,320.96 के ऊपरी स्तर और 37,912.50 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (2.80 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.21 फीसदी), कोल इंडिया (2.05 फीसदी), सन फार्मा (2.00 फीसदी) और कोटक बैंक (1.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (1.42 फीसदी), मारुति (1.33 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.45 फीसदी), इंफोसिस (0.25 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.20 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 49.78 अंकों की तेजी के साथ 16,317.18 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.46 अंकों की तेजी के साथ 16,804.22 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.2 अंकों की तेजी के साथ 11,514.15 पर खुला और 59.95 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,562.25 के ऊपरी और 11,436.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में 15 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (2.20 फीसदी), ऊर्जा (2.12 फीसदी), बिजली (1.21 फीसदी), तेल और गैस (1.15 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे – दूरसंचार (0.30 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.16 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.13 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,619 शेयरों में तेजी और 1,102 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...