IANS News

फोर्ड इंडिया 7,249 इकोस्पोर्ट के पॉवरट्रेन कंट्रोल सॉफ्टवेयर को करेगी अपडेट

चेन्नई, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| कार निर्माता फोर्ड इंडिया ने कहा कि वह साल 2017 के नवंबर से 2018 के मार्च के बीच बने 7,249 इकोस्पोर्ट पेट्रोल वाहनों का स्वैच्छिक रूप से जांच करेगी, ताकि उसके पॉवरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल (पीसीए) सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सॉफ्टवेयर अपडेट फोर्ड की अपने वाहनों को विश्वस्तीय गुणवत्ता सुनिश्चित करने की निरंतर प्रतिबद्धता के अनुरूप है और इससे अचानक डीएक्सलरेशन या बैटरी ड्रेनेज की क्षीण सी संभावना भी खत्म हो जाएगी।

बयान में कहा गया कि फोर्ड इंडिया की तरफ से इसके लिए ग्राहकों को नोटिफिकेशन या पत्र मिलेगा। इसके अलावा वे फोर्ड इंडिया की वेबसाइट पर भी जांच सकते हैं कि क्या उनकी कार इसके दायरे में आ रही है या नहीं।

=>
=>
loading...