Sports

2016 में आस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर बनेंगे टीम के कोच

मेलबर्न | आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर अगले वर्ष के मध्य तक वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच का पद संभाल लेंगे। वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार, आस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा कोच डारेन लेहमन इस दौरान ब्रिस्बेन के राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में भविष्य के खिलाड़ियों पर काम करेंगे। त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद लेहमन फिर से मुख्य कोच पद संभाल लेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के टीम परफॉर्मेस प्रमुख पैट होवार्ड ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर वर्ष के क्रिकेट कार्यक्रमों को देखते हुए हमने लेहमन को अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों पर ध्यान देने के लिए समय देने की कोशिश कर रहे हैं। लैंगर ने वहीं पिछले वर्ष घरेलू प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके मार्गदर्शन मं उनकी टीम ने तीन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जिनमें से दो में उन्होंने जीत भी हासिल की।”

=>
=>
loading...