IANS News

‘मक्खी चूस’ में दर्शकों को गुदगुदाएंगे असरानी

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| क्लासिक फ्रेंच प्ले ‘द माइजर’ के रुपांतरण ‘मक्खी चूस’ में दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे।

एलसीएम एंटरटेनमेंट की ओर से पेश हास्य से भरपूर 90 मिनट की अवधि के नाटक की कहानी एक विधुर तपन लाल के बारे में है, जिसे अपनी दौलत से बहुत ज्यादा प्यार होता है। तपन लाल जब अपने बेटे की प्रेमिका से शादी करने की ख्वाहिश करने लगता है, उस समय उससे कई गलतियां होती हैं, जो निश्चित रूप से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगी।

इस नाटक का मंचन 15 सितंबर को नोएडा में और 16 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हो रहा है।

नाटक के अंत में चोरी हुए 10 हजार सोने के सिक्कों के रहस्य से भी पर्दा उठता है। इस नाटक में टीवी शो ‘अगर तुम साथ हो’ के अभिनेता प्रणव सचदेव भी हैं।

सबसे पहले ‘द माइजर’ का मंचन 1668 में हुआ था।

यह नाटक पहले ही काफी तारीफें बटोर चुका है। आम जनता के अलावा कई बड़े निर्देशक भी इसे देख चुके हैं।

निर्देशक आशुतोष गोवरिकर ने कहा, मंच पर जादू देखने का गवाह बनना बेहद सुखद रहा। असरानी जी पूरी तरह से छाए रहे। उनकी मौजूदगी और टाइमिंग शानदार रही। बहुत बढ़िया टीम।

निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा कि असरानी ने जबरदस्त अभिनय किया है और इस शानदार नाटक को देखना अद्भुत एहसास रहा।

=>
=>
loading...