IANS News

जोकोविक ने जीता तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब

न्यूयॉर्क, 10 सितंबर (आईएएनएस)| सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर के तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब को जीत लिया। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविक के करियर का 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के फाइनल में अर्जेटीना के दिग्गज जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को मात दी।

जोकोविक ने मार्टिन को तीन घंटे और 15 मिनट तक चले मैराथन मैच में 6-3, 7-6 (4), 6-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

इससे पहले, जोकोविक ने इस साल विंबलडन का खिताब भी अपने नाम किया था।

=>
=>
loading...