IANS News

मेडागास्कर फुटबाल स्टेडियम भगदड़ में 1 की मौत, 40 घायल

अन्तान्नेरिवो ( मेडागास्कर), 10 सितंबर (आईएएनएस)| मेडागास्कर फुटबाल स्टेडियम में हुई भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स में सेनेगल और मेडागास्कर के बीच मैच की शुरुआत से ठीक पहले यह घटना हुई।

समाचार एजेंसी एएफपी को दिए बयान में रीवो राबेरियासोना ने कहा, हम सुबह छह बजे पंक्ति में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। हम कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़े थे, जब यह भगदड़ हुई। मुझे पीठ पर धक्का लगा, लेकिन बैग होने के कारण मुझे चोट नहीं लगी।

अफ्रीका में स्टेडियमों में भगदड़ की घटनाएं होती रहती हैं। ये घटनाएं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी सुविधाओं की कमी की वजह से होती हैं।

पिछले साल फरवरी में एंगोला में स्थित स्टेडियम में हुई भगदड़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद, जुलाई में मलावी के स्टेडियम में हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें सात बच्चे शामिल थे।

=>
=>
loading...