RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी में गोवंश के आतंक से परेशान किसान, उड़ गई रातों की नींद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसान गाय और बैल से इस कदर परेशान हैं कि उनसे बचने के लिए आधी रात को सोते नहीं बल्कि अपने खेतों की पहरेदारी करते हैं। मामला बहराइच के अचौलिया गांव का है। जहां कई बार ऐसा हुआ है कि रात को गाय-बैल के झुंड ने फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

गौरतलब है कि, इस क्षेत्र में एक-दो-दस-बीस या सौ पचास नहीं इलाके में ऐसे हजारों लावारिस गोवंश का झुंड तैयार हो गया है जिनका कोई मालिक नहीं है ना ही कोई ठिकाना है। इसमें ज्यादातर ऐसे बैल हैं जो खेती किसानी में उपयोगी नहीं रहे, ऐसी गायें भी हैं जो अब दूध नहीं दे सकती, ऐसे में इनके खाने का खर्च किसानों पर बोझ बन गया तो इन्हें लावारिस छोड़ दिया गया।

लिहाजा गोवंश का ये झुंड एक गांव से दूसरे गांव खाने की तलाश भटकता रहता है और जहां भी फसल मिलती उस पर टूट पड़ता है। बता दें, किसान रात-रात भर जागकर अपने खेतों में मचान पर चढ़कर पहरा देते हैं। आधे घंटे की चूक भी इनकी महीनों की मेहनत को मिट्टी में मिला सकती है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava