IANS News

सिस्का समूह दो अन्य कंपनियों के साथ लगाएगी कैमरा मॉड्यूल फैक्ट्री

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| सिस्का समूह ताइवान और सिंगापुर दो अन्य कंपनियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के नोएडा में कैमरा मॉड्यूल फैक्ट्री लगाएगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 3 करोड़ डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा। इस साल नवंबर से इसमें उत्पादन शुरू हो जाएगा और तीन साल में फैक्ट्री पूरी क्षमता से काम करने लगेगी। इससे 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। सिस्का समूह, बायोमेट्रॉनिक प्रा. लि. (सिंगापुर) और सुयिन ऑप्ट्रॉनिक्स, कॉर्प (ताइवान) के साथ मिलकर देश की पहली कैमरा मॉड्युल फैक्ट्री नोएडा में स्थापित करेगी। यह निवेश तीन चरणों में किया जाएगा। कैमरा मॉड्युल फैक्ट्री को इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जो की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थापित किया जा रहा है।

इस फैक्ट्री में सुयिन ऑप्ट्रॉनिक्स द्वारा मोबाइल फोन्स, वाहन उद्योग (रियर व्यू कैमरा), मेडिकल, सुरक्षा उद्योग (सीसीटीवी) और रक्षा उद्योग (ड्रोन्स) के लिए कैमरा मॉड्युल्स तैयार किए जाएंगे। शुरुआत में इसकी उत्पादन क्षमता प्रति माह 50 लाख पीस होगी, जिसे बढ़ाकर 1 करोड़ पीस करने की भी योजना है।

सरकार ने हाल ही में ड्रोन्स को वैधानिक रूप से अनुमति दी है और इससे सुयिन ऑप्ट्रॉनिक्स को भारत में ड्रोन कैमरा बनाने हेतु अतिरिक्त सुविधा मिल गई है। इस नई कंपनी में सिस्का की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बायोमेट्रॉनिक की 41 प्रतिशत और सुयिन ऑप्ट्रॉनिक्स की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सिस्का समूह के निदेशक राजेश उत्तमचंदानी ने कहा, हम सुयिन ऑप्ट्रॉनिक्स और बायोमेट्रॉनिक के साथ अपनी इस महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा करने को लेकर उत्साहित हैं, जिससे हम भारत में कैमरा मॉड्युल्स में अग्रणी बन सकेंगे। नवीनतम तकनीक, नवाचार एवं उत्कृष्ट संयंत्र के साथ, हम चरणबद्ध तरीके से कैमरा मॉड्युल्स का निर्माण करेंगे।

बायोमेट्रॉनिक प्रा. लि. (सिंगापुर) के प्रवर्तक एवं प्रबंध निदेशक प्रभु श्रीधरन कहते हैं, उपयुक्त तकनीक, सही साझेदारी एवं टिकाऊ इको-सिस्टम के निर्माण के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम को आगे बढ़ाएगा। हमें इस अत्यंत उन्नत निर्माण संयंत्र को लाने की बेहद खुशी है, जिसमें इमेज सेंसर पैकेजिंग और फिनिस्ड कैमरा मॉड्युल्स शामिल होंगे।

=>
=>
loading...