IANS News

मप्र में तेज धूप

भोपाल, 17 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार सुबह तेज धूप चुभन पैदा करने वाली रही। राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार सुबह से मौसम साफ होने के साथ तेज धूप निकली है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में हवाओं के रुख के साथ मौसम का मिजाज बदलने से बारिश का दौर कमजोर पड़ा है। आगामी दिनों में एक बार फिर बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में अलीराजपुर, बुरहानपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडोरी आदि स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, इंदौर का 21.6 डिग्री, ग्वालियर का 22.4 डिग्री और जबलपुर का 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, इंदौर का 31.6 डिग्री, ग्वालियर का 34.2 डिग्री और जबलपुर का 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

=>
=>
loading...