RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

मोहर्रम जुलूस के दौरान दहक उठा गोरखपुर, उपद्रवियों ने जमकर काटा हंगामा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस समय हडकंप मच गया जब मोहर्रम जुलुस के दौरान युवक के झुलसने के बाद उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। बता दें, गोरखपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान डीजे में करंट उतरने की शिकायत की। लेकिन शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद ये हंगामा हुआ।

 

उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस चौकी में खड़ी सरकारी जीप को भी आग के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि गोरखपुर में भटहट पुलिस चौकी के पास से शुक्रवार की शाम को मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने डीजे में करंट उतरने की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तभी खुर्शीद उर्फ गोल्डन (24) झुलस गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने देखते ही देखते उपद्रवियों ने हंगामा शुरू कर दिया और पास की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उपद्रवियों ने इस दौरान चौकी पर तैनात दो कॉन्स्टेबलों को जमकर पीटा। पुलिस चौकी की सरकारी जीप में उपद्रवियों ने आग लगा दी।

इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुंच एसएसपी और पुलिस फोर्स ने हालात पर काबू कर लिया है। पुलिस अब उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava