IANS News

वीवो वी11 भारत में 22,990 रुपये में लांच

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में वीवो वी 11 लांच किया, जिसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गई है तथा तयह स्टैरी नाइट ब्लैक और नेबुला पर्पल रंगों में उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज है तथा यह फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी ऑफलाइन चैनल्स पर 27 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी जेरोमे चेन ने एक बयान में कहा, हमारी प्राथमिकता लगातार प्रौद्योगिकी और फोन डिजायन में नवाचार की रही है। वी 11 के लांच के साथ हम अपने ग्राहकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाला स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं।

इस डिवाइस में 3315 एमएएच की बैटरी के साथ ड्युअल इंजन फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी दी गई है।

वीवो वी11 में 16 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमार और 25 मेगापिक्सल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस सेल्फी कैमरा है।

इस डिवाइस में 6.3 इंच का ‘हालो फुलव्यू’ डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है। यह वीवो को फनटच ओएस 4.5 पर चलता है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

=>
=>
loading...