International

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से अमेरिकी डॉलर में उछाल

अमेरिकी डॉलर, डॉलर, न्यूयार्क ट्रेडिंग, फेडरल रिजर्व बैंक , जेम्स बुलर्डamerican dollar
अमेरिकी डॉलर, डॉलर, न्यूयार्क ट्रेडिंग, फेडरल रिजर्व बैंक , जेम्स बुलर्ड
                                                       american dollar

न्यूयार्क| ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेतों से अमेरिकी डॉलर में कई अन्य मुद्राओं के मुकाबले तेजी दर्ज की गई है। दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर में इजाफा देखने को मिला है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयार्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो 1.0720 डॉलर से लुढ़ककर 1.0670 डॉलर पर आ गया जबकि ब्रिटेन का पाउंड 1.2440 डॉलर से लुढ़ककर 1.2433 डॉलर पर रहा।

फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष जेम्स बुलर्ड ने बुधवार को कहा कि दिसंबर में एकल नीति दर बढ़ सकती है।उन्होंने कहा कि यदि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में खपत और करों में सुधारों को बढ़ावा देते हैं तो देश की अर्थव्यवस्था मध्यावधि में बढ़ सकती है। डॉलर सूचकांक में 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 100.510 पर रहा।

=>
=>
loading...