IANS News

भूले-बिसरे लेखकों पर शो करना चाहती हूं : रसिका

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री रसिका दुग्गल उन लेखकों पर एक श्रृंखला करना चाहती हैं, जिन्हें भुला दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि ऐसे लेखकों के विचारों और कहानियों को देश के युवाओं के बीच जिंदा रखा जाए। रसिका ने एक बयान में कहा, मंटो की तैयारी और प्रचार के दौरान मैंने महसूस किया कि ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने मंटो को पढ़ा और वे उसे साझा करने के लिए उत्सुक हैं। साथ ही फिल्म के बारे में जानने के बाद कई लोगों को मंटो को पढ़ने की उत्सुकता हुई।

रसिका ने कहा, उस समय मंटो और इस्मत चुगताई, कृष्ण चंदर, राजिंदर सिंह बेदी जैसे उनके कई समकालीन साहित्यकार थे। मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि उनके विचारों और कहानियों को युवाओं को बीच रखा जाए।

रसिका फिल्म ‘मंटो’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आईं थीं।

=>
=>
loading...